गोयला कलां में गोली मारकर व्यक्ति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

IN8@ बहादुरगढ़, : क्षेत्र के गांव गोयला कलां में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के बस स्टैंड के नजदीक गली के साथ मिला है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी व बादली थाना से प्रबंधक व एफ.एस.एल. टीम भी मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जानकारी के अनुसार गोयला कलां निवासी सुरेंद्र शुक्रवार की शाम को अपने घर से किसी कार्य के लिए से निकला था। उसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। शनिवार की सुबह उसका शव गांव के मैन बस स्टैंड निकट गली के पास मिला। शरीर पर चोट के निशान थे। यहीं नहीं उसे 2 गोलियां भी मारी हुई थी। जैसे ही मृतक परिजनों को इसकी सूचना मिली तो वे भी मौके पर पहुंचे। उनका कहना था कि सुरेंद्र की हत्या गांव के ही कुछ व्यक्तियों ने मिलकर रंजिश के चलते की है। उन्होंने कहा कि 3-4 दिन पहले भी उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी। उधर इस संबंध में शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए नगारिक अस्पताल में आए पुलिस अधिकारी सुभाष ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर 8 लोगों के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे आरोपी : बादली थाना प्रबंधक निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या की इस वारदात के पीछे प्रारंभिक तौर पर पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। सुरेंद्र की हत्या करने के मामले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें जुटी हुई हैं। आरोपियों के पकड़े जाने व उनसे पूछताछ के बाद ही पूरी वारदात के बारे में खुलासा हो सकेगा।