घुड़चढ़ी के दौरान उपद्रव करने पर पांच नामजद


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर के ककोड़। कोतवाली छेत्र के गांव सुनपेड़ा में घुड़चढ़ी के दौरान दूसरे पक्ष के युवकों द्वारा उपद्रव कर मारपीट करने , महिलाओं से छेड़छाड़ करने तथा गहने छीनने पर  पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


गांव निवासी वहीद पुत्र रमजानी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मंगलवार को उसकी बेटी का निकाह हुआ। बुधवार को बेटे तालिव की बारात जाने के लिए घुड़चढ़ी हो रही थी। तभी गांव निवासी पांच युवकों रोहित, मनीष, शेखर, बंटी व मोहित  घुड़चढ़ी में साथ चल रही महिलाओं से बदसलूकी कर डीजे पर जबर्दस्ती नाचने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी।

जिसमें दामाद साहिल से मारपीट करते हुए उसके गले की चैन, अंगूठी राशिद का मोबाईल, तथा बेटी के गले की चैन छीन ली। कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र मलिक ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।