सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर : तहसील शिकारपुर के ग्राम औरंगाबाद चादोक में उपजिलाधिकारी तहसीलदार, अनूपशहर सीओ, जहांगीराबाद एसएचओ, की उपस्थिति में ग्राम सभा की लगभग 103 बीघे जमीन राजस्व और चकबंदी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध कब्जा मुक्त कराया गया |
उक्त टीम में क्षेत्रीय आर आई मेवाराम, लेखपाल रफीक, सचिन, सत्यप्रकाश, अनिल, समय सिंह, खगेश, राजेंद्र, हरीश, अंकित और चकबंदी कानूनगो व लेखपाल नीरज व शामिल रहे ।