चमन स्टेट लैंड को खाली कराने व कब्जा मुक्त कराने के लिए डीएम नॉर्थ ईस्ट कार्यालय में बैठक

प्रमोद शर्मा @ पूर्वी दिल्ली : सुंदर नगरी स्थित चमन स्टेट लैंड को खाली कराने व कब्जा मुक्त कराने के लिए डीएम नॉर्थ ईस्ट कार्यालय में एक बैठक दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम की अध्यक्षता में रखी गई| जिसमें डीएम महोदय के साथ-साथ एडिशनल डीसीपी नॉर्थ ईस्ट, एसडीएम सीमापुरी, एसएचओ नंद नगरी, एजुकेशन डिपार्टमेंट के आला अधिकारी व क्षेत्रीय निगम पार्षद विमलेश कोली मौजूद रहे। मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने स्पष्ट किया कि इस भूखंड पर शीघ्र ही दिल्ली सरकार एक मॉडल स्कूल बनाएगी जिसके लिए सर्वप्रथम इस भूखंड को कब्जा मुक्त कराने की प्रक्रिया आरंभ की जा रही है। संभवत सोमवार को यहां डेमोलेशन की कार्यवाही की जाएगी।

इस भूखंड पर मौजूद दो मस्जिदों मस्जिद रमजानीया व मस्जिद फैजाने मदीना को बाकी रखने के लिए मतलूब राणा की ओर से प्रस्ताव रखा गया, जिसे मंत्री महोदय व उपस्थित अधिकारियों ने पास किया। अधिकारियों व मंत्री महोदय ने मीटिंग में उपस्थित सामाजिक व गणमान्य लोगों को आश्वस्त किया कि यहां मौजूद दोनों मस्जिदों में से किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचेगा।

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर आरिफ, मंत्री प्रतिनिधि नासिर अंसारी, माइनॉरिटी जिलाध्यक्ष महबूब मलिक, सीलमपुर विधानसभा ऑब्ज़र्वर हाजी गुलजार मलिक, सीमापुरी विधानसभा उपाध्यक्ष वसीम अब्बासी, सामाजिक कार्यकर्ता तैयब हुसैन, राहत जान अंसारी, मुराद अंसारी, हाजी आजाद, राजकुमार, विनय गौतम, फुरकान गनी, गयासुद्दीन व नईम भारती आदि उपस्थित थे।