चेकिंग के दौरान दो चोर गिरफ्तार, दो फरार

सुरेन्द्र भाटी@ककोड़ । आढ़तियों की दुकान/गौदाम से गेहूँ के बोरे चोरी करने वाले गिरोह के 02 शातिर सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी किये गये शत प्रतिशत गेहूँ के 149 बोरे(कीमत करीब 03 लाख) व घटना में प्रयुक्त अशोक लेलैंड गाडी बरामद की है। थाना ककोड़ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आढ़तियों की दुकान/गौदाम से गेहूँ के बोरे चोरी करने वाले गिरोह के 02 शातिर सदस्य को हिरनौटी पुलिया गंग नहर रोड़ से चोरी किये गये 149 गेहूँ के बोरे व घटना में प्रयुक्त अशोक लेलैंड गाडी सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण शातिर के चोर है जिनके द्वारा अपने गांव के फरार साथी अब्दुल पुत्र निसार व अन्य साथी नौशाद पुत्र सिराजू निवासी ग्राम मलगौसा थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर के साथ मिलकर दिनांक 01-06-2020 की रात्रि में थाना ककोड़ क्षेत्रान्तर्गत चाँगोली मोड़ स्थित आढत की दुकान से उक्त बरामद 84 कट्टे गेहूँ के चोरी किये गये थे जिसके संबंध में थाना ककोड़ पर मुअसं-121 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत है। इसके अतिरिक्त अभियुक्तों द्वारा बरामद 65 गेहूँ के कट्टो को दिनांक 04-06-2020 की रात्रि में जहाँगीरपुर रोड़ झाझर स्थित एक गौदाम से चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना ककोड़ पर मुअसं-122/20 457/380/411 भादवि पंजीकृत किया गया है। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के भी प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम साजिद पुत्र मन्नू निवासी ग्राम कलौन्दा थाना जारचा जनपद गौतमबुद्धनगर व शहजाद पुत्र अकबर अली निवासी उपरोक्त है। आरोपियों के कब्जे से एक अशोक लेलैंड गाड़ी, 149 गेहूँ के बोरे व दो चाकू नाजायज बरामद किए है।