छात्रा सुदीक्षा भाटी की मौत के मामले में दीपक चौधरी व राजू गिरफ्तार।

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर छात्र सुदीक्षा भाटी मौत मामले में बुलेट सवारों को किया गिरफ्तार| आरोपी दीपक चौधरी की बुलेट से टकरायी थी सुदीक्षा भाटी की बाइक।दीपक चौधरी व राजू के बुलेट पर जाने का वीडियो भी पुलिस के कब्जे में ।

दीपक चौधरी गुलावठी के गांव कर्ली का है रहने वाला, जब कि राजू बुलंदशहर भूड़ इलाके में रहता है।
दीपक चौधरी किसी कंन्सट्ररकशन कम्पनी में मुनीम है जब कि लगभग 50 साल का राजू करता है राज मिस्त्री का काम।एक्सीडेंट के बाद मोडिफाई करा दी थी बाइक|

बुलन्दशहर पुलिस ने सुदीक्षा मौत मामले की गुत्थी सुलझाने की तैयारी की है| पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं पुलिस का दावा है सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी बाइकर्स उसके हाथ लगे हैं|

बताया जा रहा एक्सीडेंट के बाद बुलेट को मॉडिफाई करा दी थी. पुलिस का दावा है कि 10 अगस्त को सड़क हादसे में सुदीक्षा की मौत हुई थी. फिलहाल जांच में जुटी SIT पुरे मामले को हादसा मान रही है.

बता दें कि स्कॉलरशिप पर अमेरिका में पढ़ाई करने वाली सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. परिजनों का आरोप है कि सुदीक्षा जब अपने मामा के यहां जा रही थी| तब बुलेट सवार दो मनचले उनका पीछा कर रहे थे. मनचले स्टंट कर रहे थे. इसी बीच, चाचा की बाइक बुलेट से जा भिड़ी, जिसमें सुदीक्षा की मौत हो गई.