जवागल श्रीनाथ ने भारत के पूर्व कप्तान को बताया क्रिकेट का योगी

खेल डेस्क @ महेंद्र सिंह धोनी ने इसी साल 15 अगस्त की शाम को अचानक इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, ”अब तक आपके प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद। शाम सात बजकर 29 मिनट से मुझे रिटायर्ड समझिए।” धोनी फिलहाल आईपीएल 2020 के लिए यूएई में हैं।

पूर्व भारतीय गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने हाल ही में रविचंद्रन अश्विन से बात करते हुए पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को एक ‘योगी’ बताया है। अश्विन के यूट्यूब चैनल ‘डीआरएस विद ऐश’ पर श्रीनाथ ने कहा कि धोनी क्रिकेट में योगी हैं।

जवागल श्रीनाथ ने कहा, ”जिस तरह धोनी खेल को समझते हैं और हार जीत से दूर रहते हैं। हर जीत के बाद जिस तरह वह बात करते हैं। ट्रॉफी जीतने के बाद भी उनके चेहरे पर एक तटस्थता मौजूद रहती है। जब पिच पर चीजें उनके अनुकूल नहीं होती, तब भी उनका शरीर के साथ संयोजन इस तरह होता है मानो कुछ हुआ ही ना हो। यह सब एक योगी ही कर सकता है।”