जिलाधिकारी एवं एसएसपी द्वारा मीडिया सैल एवं भोजनालय का संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया उद्घाटन

सुरेंद्र सिंह भाटी@बुलंदशहर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा अपने कैम्प कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी बुलंदशहर के विशेष सहयोग से नवनिर्मित भवन ‘‘सोशल मीडिया सेल’’ एवं ‘‘भोजनालय’’ (पुलिस मैस) का निर्माण कराया गया है।

दिनांक 08.05.2022 को जिलाधिकारी बुलंदशहर चन्द्र प्रकाश सिंह एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रुप से अन्य अधिकारीगण की गरिमामयी उपस्थिति में ‘‘सोशल मीडिया सेल’’ एवं ‘‘भोजनालय’’ (पुलिस मैस) का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर एडीएम प्रशासन प्रशांत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेंद्रनाथ तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बजरंगबली चौरसिया, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध कमलेश बहादुर, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर शशांक सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट मीनू राणा, प्रतिसार निरीक्षक लाइन अजय कुमार श्रीवास्तव, डीआईजी/एसएसपी के स्टेनो रिम्पू देशवाल, निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह राठौर (पीआरओ), सुरेन्द्र सिंह (प्रधान लिपिक), अशोक कुमार (ठेकेदार) सहित अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहें। जिलाधिकारी व डीआईजी/एसएसपी ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छे भोजन की आवश्यकता होती है,

इसलिए पुलिसकर्मियों को अच्छा व साफ सुथरे तरीके से बना हुआ भोजन समय से मिल सके। ताकि कर्मचारीगण अच्छा भोजन कर अपने आपको स्वस्थ महसूस करते हुए अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निवर्हन कर सकें। इसी उद्देश्य से कैम्प कार्यालय पर भोजनालय का निर्माण कराया गया है। जिलाधिकारी महोदय व डीआईजी/एसएसपी महोदय द्वारा उपस्थित सभी अधिकारीगण/कर्मचारीगण के साथ नवनिर्मित भोजनालय में बैठकर रात्रि भोज किया गया।