सुरेन्द्र भाटी @ बुलन्दशहर : जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की जांच किये जाने के लिए शासन द्वारा ट्रूनेट मशीन उपलब्ध कराये जाने पर जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने जिला अस्पताल की पैथोलाॅजी विभाग में स्थापित की गई ट्रूनेट जांच मशीन का निरीक्षण करते हुए आवश्यक जानकारी हासिल की। ट्रूनेट मशीन द्वारा कोरोना की जांच किये जाने के संबंध में स्टाफ से विस्तृत जानकारी किये जाने पर अवगत कराया गया कि ट्रूनेट मशीन के द्वारा एक घण्टे में दो व्यक्तियों की कोविड संबंधी जांच की जा सकती है। जांच में जिस रोगी की जांच रिपोर्ट संभावित पाॅजिटिव आती है तो उस जांच को कन्फर्म जाँच के लिए सैम्पल उच्च जांच संस्थान को भेजा जायेगा। साथ ही इस मशीन के अस्पताल में स्थापित होने से आपातकालीन आॅपरेशन/डायलेसिस कराने संबंधी मरीजों को 3-4 दिन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा, मरीज की कोविड जांच की रिपोर्ट 1 घण्टे के अन्दर प्राप्त होने पर उनका शीघ्रता से वांछित स्वास्थ्य उपचार किये जाने संबंधी प्रक्रिया प्रारम्भ की जा सकेगी।
जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित आईसोलेशन वार्ड का स्थलीय निरीक्षण करते हुए आईसोलेशन वार्ड के संबंध में आवश्यक जानकारी हासिल की। साथ ही आईसोलेशन वार्ड के कक्ष में सुरक्षा/सावधानी के दृष्टिकोण से कोविड जांच किये जाने हेतु ट्रूनेट मशीन को इस भवन में शिफ्ट करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय सीएमओ डाॅ0 भवतोष शंखधर, सीएमएस डाॅ0 दिनेश कुमार उपस्थित रहे।