जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की कॉफी टेबल बुक को मिला ‘अवार्ड फ़ॉर एक्सीलेंस’

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर के जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार की कॉफी टेबल बुक ‘माउण्ट एवरेस्ट: एक्सपीरियेन्स द जर्नी’ को ‘द फेडरेशन ऑफ इण्डियन पब्लिशर्स’ द्वारा वर्ष 2021 के लिए ‘अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन बुक प्रोडक्शन’ प्रदान किया गया है। ज्ञातव्य है कि रविन्द्र कुमार ने दो बार अलग-अलग रास्तों से संसार की सबसे ऊॅची चोटी माउण्ट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़ाई की है। एवरेस्ट पर चढ़ाई करने वाले वह देश के पहले प्रशासनिक अधिकारी हैं तथा एवरेस्ट पर दो बार चढ़ाई करने वाले चंद भारतीयों में उनका नाम शुमार है। उनकी कॉफी टेबल बुक ‘माउण्ट एवरेस्ट: एक्सपीरियेन्स द जर्नी’ में एवरेस्ट की दुर्गम यात्रा की चित्रात्मक प्रस्तुति की गयी है।

इस कॉफी टेबल बुक में हिमालय की प्राकृतिक छटा का अत्यन्त मनोरम चित्रण किया गया है, जो काफी सराही जा रही है। इस कॉफी टेबल बुक को देखने से माउण्ट एवरेस्ट यात्रा की जीवन्त अनुभूति होती है। इस पुस्तक में प्रत्येक चित्र के साथ विवरण भी दिये गये हैं, जिससे पाठक स्वयं को एवरेस्ट की भौगोलिक अवस्थिति से पूर्णतः सम्बद्ध महसूस करता है।
यह कॉफी टेबल बुक जाने-माने पब्लिशर ब्लूम्सबरी पब्लिशिंग इण्डिया प्रा0लि0 नई दिल्ली से प्रकाशित हुई है। इस काफी टेबल बुक में पब्लिशर द्वारा विशेष तरह के पेपर का उपयोग किया गया है, जिससे लोगों को हिमालय की छटा का असली आभास होता है।


इस बुक की प्रस्तावना परमपूज्य दलाई लामा जी द्वारा लिखी गयी है तथा मा0 सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश श्री विनीत सरन, भारत के निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार, पूर्व अटार्नी जनरल श्री सोली जे0 सोराबजी, जलपुरूष एवं रैमन मैग्सेसे एवार्डी श्री राजेन्द्र सिंह, सुलभ इण्टर नेशनल के संस्थापक डॉ0 बिन्देश्वर पाठक तथा बॉलीवुड एक्टर श्री अक्षय कुमार एवं श्री जै़की श्राफ़, गायक श्री उदित नारायण आदि विख्यात हस्तियों ने भी इस पुस्तक की प्रशंसा की है। यह पुस्तक एमेज़ोन, फ्लिपकार्ट तथा प्रमुख बुक स्टोर्स पर उपलब्ध है।


इस काफी टेबल बुक को सम्मानित करने वाली संस्था ‘द फेडरेशन ऑफ इण्यिन पब्लिशर्स’ इण्टरनेशनल पब्लिशर्स एसोशियेसन, जनेवा से एफीलियेटिड है तथा देश के समस्त प्रमुख प्रकाशक इसके सदस्य हैं। इस फेडरेशन द्वारा अत्यन्त सीमित पुरस्कार दिये जाते हैं। इस वर्ष आर्ट एण्ड कॉफी टेबिल बुक श्रेणी में ‘माउण्ट एवरेस्ट: एक्सपीरियेन्स द जर्नी’ कॉफी टेबल बुक का चयन किया गया है। दिनांक 17 सितम्बर, 2021 को वाइसरीगल, द क्लेरिज़, नई दिल्ली में उक्त पुरस्कार प्रदान किया गया।