जीतगढ़ी शराब कांड में संलिप्त तीन अभियुक्तों के विरुद्ध की गयी एनएसए की कार्यवाही

सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर-बुलन्दशहर के थाना सिकन्द्राबाद क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी में दूषित शराब पीने से 06 व्यक्तियों की दुखद मृत्यु एवं 15 व्यक्तियों के स्वास्थ्य खराब होने की घटना घटित हुई थी| जिसके सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर मुअसं-14/21 धारा 272/273/304 भादवि, 60ए आबकारी अधि. व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट पंजीकृत है|

इस अभियोग में अभियुक्त यादराम के विरुद्ध दिनांक 03/02/21 को एनएसए की कार्रवाई की जा चुकी है अन्य दो अभियुक्त किशन व भगवत जेल से बाहर आने के लिए न्यायालय से जमानत के लिए प्रयास कर रहे थे इसलिए थाना सिकन्द्राबाद पुलिस द्वारा आज दिनांक 07/02/21 को उपरोक्त दोनों अभियुक्तों के विरूद्ध एनएसए की कार्यवाही करते हुए जिला कारागार में एसएनए तामील कराया गया उक्त प्रकरण में अब तक कुल तीन अभियुक्तों के विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई की जा चुकी है|

अभियुक्तों यादराम पुत्र कालीचरण निवासी ग्राम जीत गढ़ी थाना सिकंदराबाद बुलन्दशहर दिनांक 03/02/21 को तामील किशन पत्र गंगाराम सैनी निवासी मोहल्ला कायस्थवाडा थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर दिनांक 07/02/21 को तामील भगवत पुत्र गंगाराम सैनी निवासी उपरोक्त, दिनांक 07/02/21 को तामील