झमाझम बारिश से मिली गर्मी से राहत

शहर मंे कई स्थानों पर हुआ जलभराव
नालियों का पानी सडकों पर आया, लोग मुहाल
दीपक वर्मा@ शामली। शनिवार की तडके झमाझम बारिश होने से जहां भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को राहत मिली वहीं शहर में कई स्थानों पर जलभराव हो जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। कई मौहल्लों में नालियों की सफाई न होने के कारण गंदा पानी सडकों पर आ गया। बारिश के चलते खस्ताहाल सडकों के गड्ढों में पानी भर जाने से भी वाहन चालकों को मुसीबतों का सामना करना पडा। कई बाइक सवार तो गड्ढे नजर न आने के कारण गिरने से बाल-बाल बचे। दूसरी ओर इस बारिश से फसलों को भी फायदा हुआ है जिससे किसानों के चेहरों पर राहत देखी जा रही है। जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी ने अपना प्रकोप बना रखा था। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद निकली तेज धूप के कारण लोगांे को कोई राहत नहीं मिल पायी थी। हालत यह थी कि बादल आते लेकिन बिना बरसे लौट जाते। भीषण गर्मी ने लोगांे को मुहाल कर रखा था। शुक्रवार की रात भी बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे थे लेकिन शनिवार की तडके अचानक मौसम ने करवट बदली और तेज हवाएं चलने के बाद झमाझम बारिश होने लगी। सुबह 10 बजे तक बारिश का सिलसिला जारी रहा। तेज बारिश के कारण लोगों को भी भीषण गर्मी से राहत मिली वहीं कई स्थानांे पर जलभराव हो जाने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। कई मौहल्लों में तो नालियों की सफाई न होने से गंदा पानी सडकों पर आ गया जिसके चलते आने जाने वाले लोगों को मुसीबतों का सामना करना पडा। दूसरी ओर बारिश के कारण खस्ताहाल हो चुकी शहर की सडकों में बने गड्ढों में पानी भर जाने से दुपहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पडी, पानी के कारण गड्ढे नजर न आने से कई बाइक सवार गिरने से बाल-बाल बचे। दोपहर के समय बारिश के थमने के बाद मौसम सुहाना बना रहा। वहीं इस बारिश से फसलों को भी नया जीवन मिला है, जिससे किसानों के चेहरों पर राहत नजर आ रही है।