संवादाता@ हिसार : भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने आज जिला के सभी 22 मंडलों में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई। इस दौरान सभी नेताओं द्वारा डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रामचंद्र गुप्ता, राज कुमार इंदौरा, सुरेंद्र सिंह सैनी, राजेंद्र सपरा आदि उपस्थित रहे। मनोहर मोर्चा हरियाणा की ओर से आयोजित कार्यक्रम में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर मोर्चा के संस्थापक सुभाष ढींगरा, भाजपा से वरिष्ट नेता डा. योगेश बिदानी, प्रेम चौधरी, संजीव रेवड़ी, हरीश चोधरी व मनोहर मोर्चा के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इसी के तहत भाजपा जिला महामंत्री सुजीत कुमार के सेक्टर 15 में स्थित आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी वक्ताओं ने डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि डा. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई, 1901 को एक संभ्रांत परिवार में हुआ था। महानता के सभी गुण उन्हें विरासत में मिले थे। उन्होंने बताया कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश की एकता व अखंडता को लेकर सदैव अग्रणीय भूमिका निभाते रहे। मानवता के सच्चे उपासक तथा सिद्धान्तवादी व्यक्तित्व के धनी स्वर्गीय मुखर्जी मानव मात्र की सेवा को ही ईश्वर की सेवा मानते थे। उन्होंने आजीवन राष्ट्र हितों की रक्षा के लिए संघर्ष किया तथा अपने अलौकिक विचारों से देशवासियों को एकजुट रहने की सीख दी। उन्होंने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर को लेकर और अखंड भारत को लेकर जो सपना देखा था उसे गत वर्ष अगस्त में कश्मीर से धारा 370 को समाप्त कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेवृत्व वाली सरकार ने साकार कर का काम किया। उन्होंने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणीय है और भाजपा सरकार उनके दिखाए रास्ते पर चलते हुए देश की एकता व अखंडता को मजबूत बनाने के लिए काम कर रही है।
Related Posts

फरीदाबाद के ईएसआईसी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के प्लाज्मा बैंक का शुभारंभ
IN8 @ फरीदाबाद: हरियाणा के मुुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार…

हरियाणा से मजदूर गए,स्कूल भी खाली कर गए
अव आठ जून तक छात्र संख्या पर रिपोर्ट तलबसंवाददाता@ चंडीगढ़, महामारी में हरियाणा से तीन लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों…

तावडू किन्नर समाज के मुखिया कुलदीप ने राम मंदिर निर्माण के लिए 21 हजार रूपए किए भेंट
IN8@तावडू, ….. राम मंदिर निर्माण को लेकर हर वर्ग में खुशी का माहौल है। जिसके चलते क्षेत्रवासियों हर संभव मदद…