नशीले पदा​​र्थों की तस्करी करते महिला सहित तीन गिरफ्तार

IN8@रोहतक…..पुलिस ने अलग अलग स्थानों से नशीले पदार्थो की तस्करी करते हुए महिला सहित तीन को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो सौ ग्राम चरस, 75 ग्राम गांजा पती व तीन ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिन से आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अपराध जांच शाखा दो प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम भालौठ रूडकी रोड नाकेबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल सवार युवक को शक के आधार पर काबू किया। पूछताछ पर युवक की पहचान कपिल निवासी गांव पौलंगी के रूप में हुई।


पुलिस ने तलाशी लेने पर युवक के पास से दो सौ ग्राम चरस बरामद हुई। वहीं शहर थाना प्रभारी राकेश सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पुरानी सब्जी मंडी चौक से राजकुमार निवासी प्रताप मौहल्ला को काबू कर उसके कब्जे से 75 ग्राम गांजा पत्ती बरामद की। इसी तरह पीएसआई इन्द्रजीत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शमशान घाट खोखराकोट रैनकपुरा से एक महिला को शक के आधार पर काबू कर उसके कब्जे से तीन ग्राम स्मैक बरामद की है। महिला की पहचान सुमन निवासी खोखरा कोट के रूप में हुई है।