प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। जिले में टिड्डी दल के प्रवेश को लेकर इससे निपटने के लिए अब नोडल अधिकारी नजर रखे हुए हैं। जिला प्रशासन ने पिछले दिनों ब्लॉकवार नोडल अधिकारी बनाए थे। यह अधिकारी किसान व पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं। जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडेय ने बताया कि जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने के बाद अब नजर रखी जा रही है। जिले में हालांकि टिड्डी दल अभी तक कोई सूचना नहीं है। अगर जिले में टिड्डी का हमला होता है तो नोडल अधिकारी किसानों और पुलिस प्रशासन को तत्काल सूचित करेंगे। कीटनाशक छिड़काव कराने की जिम्मेदारी भी नोडल अधिकारियों की दी गई हैं। जिले में टिड्डी दल के हमले का खतरा अभी टला नहीं हैं। ऐसे में अधिकारी लगातार टिड्डी से निपटने के लिए तैयारी में जुटे हैं। कंट्रोल रूम बनाने के बाद अब ब्लॉकवार नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी चरण सिंह को मुरादनगर ब्लॉक, जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह को भोजपुर ब्लॉक,भूमि संरक्षण अधिकारी सुषमा सूद को लोनी ब्लॉक,जिला कृषि अधिकारी राकेश कुमार मौर्य को रजापुर ब्लॉक का नोडल अधिकारी बनाया गया हैं। मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने बताया कि सभी अधिकारी एक दूसरे के संपर्क में रहेंगे। वाट्सएप ग्रुप पर सूचना देते रहेंगे। यदि टिड्डियों का हमला होता है तो छिड़काव कर उन्हें नष्ट करने के लिए कीटनाशक छिड़काव की व्यवस्था कर दी गई है। टिड्डी हवा के रुख के साथ आगे बढ़ती हैं। मगर अभी जिले में टिड्डी दल का कब हमला होगा,यह बताना संभव नहीं है।
Related Posts

होली की धूम, रंगो से सराबोर हुए प्राथमिक विद्यालय के बच्चे
गाजियाबाद। मुरादनगर के अमीरपुर गढ़ी में होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। अमीरपुर गढ़ी के प्रधानाध्यापक एव…

अनुज्ञापियों पर भी पैनी नजर
शराब तस्करों से निपटने के साथ-साथ आबकारी विभाग लाइसेंसशुदा शराब की दुकानों पर भी व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए…

जीसीए द्वारा होली मिलन एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम का आयोजन
गाजियाबाद। गाजियाबाद केमिस्ट एसोसिएशन (जीसीए) द्वारा रविवार को कविनगर स्थित लांयस क्लब के एनेक्सी हॉल में होली मिलन समारोह एवं…