प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। जिले में टिड्डी दल के प्रवेश को लेकर इससे निपटने के लिए अब नोडल अधिकारी नजर रखे हुए हैं। जिला प्रशासन ने पिछले दिनों ब्लॉकवार नोडल अधिकारी बनाए थे। यह अधिकारी किसान व पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं। जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडेय ने बताया कि जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने के बाद अब नजर रखी जा रही है। जिले में हालांकि टिड्डी दल अभी तक कोई सूचना नहीं है। अगर जिले में टिड्डी का हमला होता है तो नोडल अधिकारी किसानों और पुलिस प्रशासन को तत्काल सूचित करेंगे। कीटनाशक छिड़काव कराने की जिम्मेदारी भी नोडल अधिकारियों की दी गई हैं। जिले में टिड्डी दल के हमले का खतरा अभी टला नहीं हैं। ऐसे में अधिकारी लगातार टिड्डी से निपटने के लिए तैयारी में जुटे हैं। कंट्रोल रूम बनाने के बाद अब ब्लॉकवार नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी चरण सिंह को मुरादनगर ब्लॉक, जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह को भोजपुर ब्लॉक,भूमि संरक्षण अधिकारी सुषमा सूद को लोनी ब्लॉक,जिला कृषि अधिकारी राकेश कुमार मौर्य को रजापुर ब्लॉक का नोडल अधिकारी बनाया गया हैं। मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने बताया कि सभी अधिकारी एक दूसरे के संपर्क में रहेंगे। वाट्सएप ग्रुप पर सूचना देते रहेंगे। यदि टिड्डियों का हमला होता है तो छिड़काव कर उन्हें नष्ट करने के लिए कीटनाशक छिड़काव की व्यवस्था कर दी गई है। टिड्डी हवा के रुख के साथ आगे बढ़ती हैं। मगर अभी जिले में टिड्डी दल का कब हमला होगा,यह बताना संभव नहीं है।
Related Posts

इंदिरापुरम समेत 10 मिले कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप
जिले में कोरोना पॉजिटिव आंकड़ा-286 पहुंचा-डीएम-एसएसपी ने किया निरीक्षण,आश्रम से ट्रेन-बसों से भेजे श्रमिक प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। कोरोना वायरस के…

कोरोनाकाल में दवा कारोबारियों के बीच छिड़ी जंग
नया व्यापारिक संगठन बनाने पर परेशान करने का आरोप शिकायतकर्ता के विरोध में भी महिलाओं ने किया प्रदर्शन गाजियाबाद। एक…

ऑन डिमांड लग्जरी कारों की करते थे चोरी,मैकेनिक समेत 6 वाहन चोर गिरफ्तार
प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ऑन डिमांड लग्जरी कार चोरी, वाहन चोरी की सौ से अधिक वारदातों को अंजाम…