प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। जिले में टिड्डी दल के प्रवेश को लेकर इससे निपटने के लिए अब नोडल अधिकारी नजर रखे हुए हैं। जिला प्रशासन ने पिछले दिनों ब्लॉकवार नोडल अधिकारी बनाए थे। यह अधिकारी किसान व पुलिस प्रशासन के संपर्क में हैं। जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडेय ने बताया कि जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने के बाद अब नजर रखी जा रही है। जिले में हालांकि टिड्डी दल अभी तक कोई सूचना नहीं है। अगर जिले में टिड्डी का हमला होता है तो नोडल अधिकारी किसानों और पुलिस प्रशासन को तत्काल सूचित करेंगे। कीटनाशक छिड़काव कराने की जिम्मेदारी भी नोडल अधिकारियों की दी गई हैं। जिले में टिड्डी दल के हमले का खतरा अभी टला नहीं हैं। ऐसे में अधिकारी लगातार टिड्डी से निपटने के लिए तैयारी में जुटे हैं। कंट्रोल रूम बनाने के बाद अब ब्लॉकवार नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी चरण सिंह को मुरादनगर ब्लॉक, जिला गन्ना अधिकारी ओमप्रकाश सिंह को भोजपुर ब्लॉक,भूमि संरक्षण अधिकारी सुषमा सूद को लोनी ब्लॉक,जिला कृषि अधिकारी राकेश कुमार मौर्य को रजापुर ब्लॉक का नोडल अधिकारी बनाया गया हैं। मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने बताया कि सभी अधिकारी एक दूसरे के संपर्क में रहेंगे। वाट्सएप ग्रुप पर सूचना देते रहेंगे। यदि टिड्डियों का हमला होता है तो छिड़काव कर उन्हें नष्ट करने के लिए कीटनाशक छिड़काव की व्यवस्था कर दी गई है। टिड्डी हवा के रुख के साथ आगे बढ़ती हैं। मगर अभी जिले में टिड्डी दल का कब हमला होगा,यह बताना संभव नहीं है।
Related Posts

जनपद में सबसे संवेदनशील शराब तस्करों के गढ़ लोनी पर पैनी नजर
आबकारी अधिकारी ने निरीक्षकों के साथ की बैठक कर दिए कार्रवाई के निर्देश गाजियाबाद। दिवाली पर्व जैसे-जैसे करीब आ रही…

मास्क न लगाने पर 500 रूपए का कटेगा चालान
-176 लोगों के काटे चालान IN8@ गाजियाबाद। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अब जिला प्रशासन-पुलिस बगैर मास्क…

लाखों की नगदी एवं ज्वेलरी समेत प्रेमी संग फरार हुई बीबीए की छात्रा
प्रमोद शर्मा @ गाजियाबाद। बीबीए छात्रा का चौंकाने वाला कारनामा प्रकाश में आया है। छात्रा ने अपनी स्कूटी से 1.10…