डिबाई विधायिका ने किया कोविड़ अस्पताल का शुभारम्भ

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर : डिबाई विधायिका अनीता लोधी, ने कोविड़ अस्पताल का शुभारम्भ कर लोगों को कोरोना काल में नई सौगात दी है वही क्षेत्रीय लोगों में भी कोविड़ अस्पताल का शुभारम्भ होने से एक आशा की किरण जगी है जैसा कि सभी जानते है कि डिबाई तहसील के नजदीक 100 बैड के अस्पताल को शुरू हुए लगभग दो साल से ज्यादा हो गए थे l

लेकिन सुविधाओं और डाक्टरों के अभाव में अस्पताल अपनी ही बदहाली पर ऑसू बहा रहा था चूंकि कोरोना माहामारी ने पूरे देश में पैर पसार लिए हैं और हर राज्य में त्राहि-त्राहि मची हुई है बीमार लोग इलाज के लिए इधर उधर दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हो रहे हैं तो ऐसे में डिबाई में बना 100 बैड का अस्पताल मुंह चिढा रहा था मीडिया ने बीमार अस्पताल की खबर को दिखाया तो खबर शासन प्रशासन तक पहुंची और तत्काल सरकार ने संज्ञान लेते हुए अस्पताल को 50 कोविड़ बैड की मंजूरी देते हुए कोविड़ अस्पताल में परिवर्तित कर दिया l

अस्पताल में 48 बैड ऑक्सीजन से जुडे हैं और दो ऑक्सीजन कंसट्रेटर मशीन अस्पताल के पास मौजूद है मौजूदा हालत में अस्पताल के पास तीन बडे ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद हैं l

और 10 ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था के लिए विधायिका ने सीएमओ से करने के लिए कहा है फिलहाल अभी अस्पताल में वेंटिलेटर की सुविधा नहीं है लेकिन अगर किसी मरीज को वेंटिलेटर की जरूरत पडती है तो उसे अन्य अस्पताल में रैफर किया जाएगा ।