कोरोना संक्रमण से बचने के लिए शिवकुमार शर्मा सीटू भाई ने गांव वालों से की एहतियात बरतने की अपील

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर शिकारपुर : समाज सेवी शिव कुमार शर्मा सीटू भाई ने गांवों में बढ़ते कोरोना के मामलों के मद्देनजर ग्रामीणों से एहतियात बरतने की अपील की है उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश और आपसी भाईचारे के चलते गांव में सामूहिक हुक्का पीना, ताश खेलना, चौपाल या बैठक में समूह बनाकर चर्चा करना दैनिक दिनचर्या का हिस्सा है l

लेकिन कोरोना संक्रमण के इस दौर में इन सब गति विधियों से फिलहाल परहेज करने की जरूरत है। क्योंकि इससे बीमारी का खतरा बढ़ जाता है सीटू भाई, ने कहा है इस बार संक्रमण बड़े और छोटे शहरों के बाद गांव तक फ़ैल चुका है इससे बड़ी तादाद में ग्रामीणों की मौत हो रही है l

बीमारी के खिलाफ लोगों में जितनी ज्यादा जागरूकता होगी संक्रमण की दर उतनी ही कम होगी इसलिए लोगों को बीमारी के लक्षण महसूस होने पर टेस्टिंग करवाने और इसकी रोकथाम के लिए वैक्सीन लगवाने के लिए स्वतः आगे आना चाहिए गांवों में टेस्टिंग की व्यवस्था करे सरकार सीटू भाई
समाज सेवी शिवकुमार शर्मा सीटू भाई ने कहा है गांवों में ना टेस्टिंग की कोई व्यवस्था है l

और ना ही इलाज का कोई बंदोबस्त सरकार को ऑक्सीजन, दवाई, हॉस्पिटल में बेड, मेडिकल स्टाफ और वैक्सीन आदि की उपलब्धता बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर काम करना चाहिए साथ ही सरकार गांवों व शहरों में संक्रमण रोकने के लिए विशेष नीति बनाए और उसे प्रभावी ढंग से लागू करे बहरहाल, सरकार को जल्द से जल्द गांवों में टेस्टिंग, ट्रेसिंग और मेडिकल कैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करनी चाहिए इसके लिए टास्क फोर्स, हेल्प डेस्क और विशेषज्ञों की कमेटी गठित करने की जरूरत है ।