डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाने के दौरान भीड़भाड़ करने पर मुकदमा


सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर ककोड़। कोतवाली के गांव भोपतपुर में बुधवार को डॉ. अंबेडकर जयंती के अवसर पर माल्यार्पण के दौरान भीड़भाड़ इकट्ठा करने पर दस नामजद समेत 50-60 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

कोतवाली के उप निरीक्षक रामवीर सिंह ने कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि बुधवार को जयंती मनाने के दौरान वेदप्रकाश, कैलाश, नरेश कुमार, विजेंद्र सिंह, कृष्ण प्रताप, विनोद कुमार, राजकुमार, मनोज कुमार, अजय, वीरेन्द्र समेत 50-60 के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।