विधायक ने किया फर्रुखनगर अनाज मंडी का औचक निरीक्षण

IN8@फर्रुखनगर, पटौदी विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने गुरुवार को फर्रुखनगर अनाज मंडी का औचक निरीक्षण करके किसानों की समस्या सुनीं। किसानों ने गेहूं की खरीद प्रक्रिया में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मंडी में 1 से 14 अप्रैल तक करीब 1 लाख 36 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद का कार्य किया जा चुका है। लेकिन उठान नहीं होने, बारदाने की कमी से खरीद प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न हो रही है। विधायक ने किसानों, व्यापारियों को जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया और कहा कि किसानों के गेंहू का एक एक दाना खरीदा जाएगा। किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करने पड़े इसके लिए पटौदी के एसडीएम प्रदीप कुमार, सचिव मनीष रोहिल्ला को समाधान के लिए कहा।

विधायक सत्य प्रकाश जरावता ने कहा कि की विपक्ष भले ही तीन कृषि कानूनों को लेकर किसानों को बरगलाने में जुटा हुआ हो लेकिन प्रदेश के किसान अपना हित स्वंय जानते है। सरकार की नितियों व बनाये गए कानून की बदौलत ही मंडिया सुचारु रुप से चल रही है। किसानों की उपज सर्मथन मुल्य पर खरीद की जा रही है। आज सरसों भी सर्मथन मुल्य से अधिक 6000 रुपए प्रति क्विंटल की दर से व्यापारियों द्वारा खरीदी जा रही है। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश का किसान ही नहीं अपितु हर वर्ग के लोग सरकार की जनकल्याणकारी नितियों से खुश है। भावंतर भरपाई योजना में शामिल 19 बागवानी फसलों को शामिल करके किसानों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश का किसान काफी खुशहाल है। इस मौके पर किसानों ने विधायक से बाजरे की खरीद के दौरान पैंडिंग पडे भुगतान कराने के लिए गुहार लगाई तो विधायक ने तुरंत हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन की प्रबंधक सुमन सिंह से किसानों की बाजारे की फसल का भुगताने कराने के आदेश दिए।