तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो की मौत

IN8@सोहना…..सोहना हलका में तेज रफ्तार में दौड़ रहे बेलगाम वाहनों की रफ्तार थमने का नाम नही ले रही है। जिससे आए दिन सडक़ हादसे हो रहे है। बीते दिन जब एक मोटरसाइकिल पर 2 युवक निजी काम से राजस्थान से वापिस अपने गांव की तरफ लौटने लगे, तभी एक पेट्रोलपंप के समीप तेज रफ्तार में बेलगाम दौड़ रहे किसी वाहन ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान 29 वर्षीय मुज्जमिल पुत्र अयूब निवासी गांव बड़ेलाकी, थाना रोजकामेव, जिला नूंह मेवात और इदरीश पुत्र फजर अली निवासी गांव हिरमथला, थाना रोजकामेव, जिला नूंह मेवात के रूप में हुई है। हादसे के बाद वाहन चालक सडक़ पर वाहनों की ज्यादा आवाजाही का फायदा उठाकर घटनास्थल से वाहन समेत भागने में कामयाब रहा है लेकिन मौके के हालातों और टायरों के निशानों से जाहिर हो रहा है कि इस हादसे को किसी ट्रोला ने अंजाम दिया है।

हादसे की सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और आवाजाही वाले सभी रास्तों की नाकेबंदी कर दी ताकि हादसे को अंजाम देने वाले वाहन चालक और वाहन की पहचान कर उसे जल्द पकड़ा जा सके। पुलिस ने मृतकों का शव कब्जा पुलिस में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल मृतक पक्ष की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ आवश्यक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन चालक की पहचान कर उसे मय वाहन जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक पक्ष की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि उपरोक्त दोनों युवक किसी कार्य से मोटरसाइकिल पर राजस्थान के औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी में गए थे। दोपहर करीब 2 बजे जब वह भिवाड़ी से वापिसी अपने घर के लिए चले तो तभी गांव खोरी के समीप एक पेट्रोलपंप के पास पहुंचने पर तेज रफ्तार में बेलगाम दौड़े आ रहे सीमेंट से भरे ट्रोला ने अपने आगे चल रहे टाटा-407 टैंपो को टक्कर दे मारी। टैंपो तो टक्कर लगने से आगे निकल गया लेकिन सीमेंट से भरे अनियंत्रित ट्रोला ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।