IN8 @ आईपीएल के सभी खिलाड़ी अभी कुछ दिन के लिए क्वारंटीन में रहेंगे, इसके बाद सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए मैदान में उतरेंगे. आईपीएल 13 (IPL 13) का पहला मैच होने में अब एक महीने का भी वक्त नहीं बचा है. पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा. हालांकि अभी तक भी बीसीसीआई (BCCI) की ओर से पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है. लेकिन माना जा रहा है कि आईपीएल का पहला मैच पिछले साल की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) पिछले साल की उप विजेता टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai SuperKings) के बीच होगा, इसके संकेत अब मिलने लगे हैं.
दरअसल पिछले दिनों जब एमएस धोनी ने संन्यास लिया था, उसके बाद सभी ने अपने अपने तरीके से धोनी को आगे के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी थी. इस दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने एक ट्वीट किया था. रोहित शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा था कि वे एमएस धोनी से खास मुलाकात मैदान पर करेंगे. रोहित शर्मा ने एमएस धोनी के संन्यास के बाद सोशल मीडिया पर लिखा था कि 19 सितंबर को टॉस पर मिलते हैं. इसके मायने समझिए. माना जा रहा है कि बीसीसीआई की ओर से आईपीएल का शेड्यूल आईपीएल फ्रेंचाइजियों को दे दिया गया है, लेकिन अभी तक ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं किया गया है. इसका एक बड़ा कारण कुछ टीमों की ओर से शेड्यूल में फेरबदल की बात सामने आई थी.