थाईलैंड बैडमिंटन ओपन:साइना और श्रीकांत दूसरे राउंड में पहुंचे; कश्यप

कोरोना के बीच थाईलैंड में बैडमिंटन ओपन खेला जा रहा है। इसके सिंगल्स मुकाबले में भारतीय शटलर साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। वहीं, पारुपल्ली कश्यप और समीर वर्मा के बाद एचएस प्रणॉय पहले ही राउंड में बाहर हो गए हैं। कश्यप चोट के चलते बीच मैच से ही बाहर हो गए थे।

वर्ल्ड नंबर-20 साइना ने मलेशिया की सेल्वाडेरेय को 36 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15 21-15 से हराया। दूसरे दौर में अब साइना मुकाबला वर्ल्ड नंबर-12 थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान से होगा। बुसानन के खिलाफ साइना ने 6 में से अब तक 3 मैच जीते हैं।

श्रीकांत ने सौरभ को ही हराया
सौरभ को हमवतन किदांबी श्रीकांत ने ही शिकस्त दी है। वर्ल्ड रैंकिंग में 14वें नंबर पर काबिज श्रीकांत ने 31 मिनट तक चले मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-30 सौरभ को 21-12, 21-11 से शिकस्त दी। दोनों के बीच अब तक 3 मुकाबले हुए हैं, जिसमें सौरभ को कोई जीत नहीं मिल सकी। इससे पहले श्रीकांत ने सौरभ को 2019 में हांगकांग ओपन में और 2013 में फ्रेंच ओपन में शिकस्त दी थी।

दूसरे राउंड में श्रीकांत ली जी जिया से भिड़ेंगे
दूसरे राउंड में अब श्रीकांत का सामना आठवीं सीड मलेशिया के ली जी जिया से होगा, जिन्होंने भारतीय खिलाड़ी एचएस प्रणॉय को तीन गेमों तक चले मुकाबले में मात दी। वर्ल्ड नंबर-28 प्रणॉय को वर्ल्ड नंबर-10 जिया के खिलाफ 55 मिनट में 21-13 14-21 8-21 से हार मिली।