दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को जलाकर मारने का प्रयास


सुरेन्द्र भाटी@ बुलन्दशहर ककोड़। अतिरिक्त दहेज के रुप में कार व नकदी की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को जलाकर मारने के प्रयास का मामला सामने आया है। पीड़िता के भाई ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी की अनुसार ककोड़ कोतवाली के गांव रौनी सलौनी निवासी त्रिवेन्द्र सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह ने कोतवाली में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि उसने अपनी बहन ममता का विवाह खुर्जा देहात के गांव अगराई निवासी ओमकार पुत्र जयशिव के साथ करीब ढाई वर्ष पहले किया था ।

परंतु ममता का पति ओमकार, ससुर जयशिव व सास श्यामवती तरह तरह के दहेज की मांग करते हुए ममता का उत्पीड़न करने लगे। तीनों आरोपियों ने बुधवार को ममता से अतिरिक्त दहेज मे कार व नकदी की मांग करते हुए मारपीट की। तथा जलाकर मारने का प्रयास किया।

किसी तरह फोन की सूचना पर वह तीन लोगों को साथ लेकर विवाहिता की ससुराल पहुंचा और पुलिस कंट्रोल रुम को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता को बंद कमरे से निकालकर उसके साथ भेज दिया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम भवन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।