सुरेन्द्र भाटी @ बुलन्दशहर@ ककोड़ कस्वा के मोहल्ला कुरेशियान मै एक गर्भवती महिला की पीट पीट कर हत्या जानकारी के अनुसार मृतका के भाई चाँद पुत्र बिलाल गांव नाहल थाना मसूरी जिला गाज़ियाबाद ने ककोड़ कोतवाली मै दी तहरीर मै बताया है कि मेरी बहन सेबी कि शादी 29 अगस्त 20019 को थाना ककोड़ मोहल्ला कुरेशिया चाँद पुत्र सद्दीक के साथ हुई थी शादी मै अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज़ दिया था पर सेबी का पति चाँद जेठ असलम सेबी का नन्दोई मुस्ताक निवासी थाना खुर्जा व अनस देवर व ननद नगीना शादी के बाद से ही कार कि मांग कर अक्सर मेरी बहन के साथ मारपीट करते थे और मेरी बहन सेबी को हमसे मिलाने भी नहीं लाते थे इस बात को लेकर एक बार पंचयात भी कि गयी पर ये लोग नहीं माने और मारपीट करते रहते थे दस अगस्त को मेरी बहन सेबी ने परेशान होकर हमको फ़ोन पर उक्त लोगो द्वारा मारपीट करने कि बात बताई तो मेरी माँ परवीन भाई जीसन भाई सूयेब बहन कि ससुराल आये तो इन लोगो ने मेरे भाइयो व माँ के साथ भी कार कि मांग करते हुए बत्तमीजी और डरा धमकाकर भगा दिया 12 जुलाई कि शाम को मेरी बहन के पड़ोसियों ने मेरे भाई को फ़ोन पर बताया कि आपकी बहन को उसकी ससुरालवालों ने बहुत मारा पीटा है मेरी बहन छः महीने कि गर्भवती थी जिसकी हालत बिगड़ने पर उसे उसकी ससुराल वाले हॉस्पिटल बुलन्दशहर ले गए है जहाँ उसकी मृत्यु हो गयी उधर ककोड़ कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है |
Related Posts
पेड़ टूटकर गिरने से हाईटेंशन लाईन का तार टूटा
सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर ककोड़। चोला के बंचावली गांव के पास रविवार रात बारिश के कारण पेड़ टूटने से हाईटेंशन लाईन…
अवैध संबंधों के विरोधी युवक की चाकू से गोदकर निर्गम हत्या
मृतक की भतीजी से थे आरोपी के अवैध संबंध आरोपी ने घर बुलाकर सरेराह चाकू से गोदा शरीर IN8@ बुलन्दशहर:…
युवक की हत्या से भड़के परिजन लगाया जाम
सुरेन्द्र भाटी@ बुलंदशहर_ बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र के मुहल्ला बुर्ज उस्मान मैं एक युवक की हत्या से भड़के उसके परिजन,…