दिल्ली में कोरोना का भयंकर रूप: मामले 32000 के पार

नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना संक्रमण भयावह रुप लेता जा रहा है एवं पिछले 24 घंटों में 1501 मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 32000 के पार हो गया तथा 79 और मरीजों की मौत से कुल मरने वालों की संख्या 984 हो गई लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 37.32 फीसदी पहुंच गयी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार रात जारी आकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में वायरस के 1501 मामले आए और संक्रमितों की कुल संख्या 32810 पर पहुंच गई।

मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में वायरस से 12245 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जिनमें 384 लोग आज स्वास्थ हुए हैं। फिलहाल राजधानी में 19581 मामले सक्रिय हैं।