दूर नहीं हो सकी मिल की तकनीकी खराबी

  • दूसरे दिन भी पेराई कार्य रहा ठप्प, मिल में पहुंचा भारी संख्या में गन्ना
  • पेराई सत्र ठप्प होने से किसान भी हो रहे परेशान

दीपक वर्मा@शामली। अपर दोआब शुगर मिल में आई तकनीकी खराबी का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को कुछ समय के लिए खराबी ठीक हुई थी लेकिन देर रात एक बार फिर खराबी के चलते किसानों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इस दौरान मिल गेट से लेकर अग्रसेन पार्क तक गन्नों के वाहनों की लाइन लगी रही। किसान पूरी रात खराबी ठीक होने का इंतजार करते रहे लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। दूसरी ओर गन्नों के वाहनों के चलते शहर में भी जाम की स्थिति बनी रही।
जानकारी के अनुसार गुरुवार से शहर के अपर दोआब शुगर मिल का पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ था लेकिन मिल के शुरू होते ही कुछ देर बाद अचानक तकनीकी खराबी के चलते पेराई कार्य ठप्प हो गया। पेराई कार्य थमने के चलते गन्ना लेकर मिल में आने वाले वाहनों की भी लंबी-लंबी लाइनें लग गयी जिसके कारण शहर में यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई, हालांकि कुछ समय बाद खराबी को ठीक कर लिया गया और गन्ना भी मिल में पहुंच गया लेकिन देर रात अचानक फिर से तकनीकी खराबी के चलते पेराई कार्य ठप्प हो गया। बताया जाता है कि शुगर मिल के बाॅयलर में प्रेशर न बनने के कारण यह समस्या आयी। मिल कर्मचारी समस्या को ठीक करने का प्रयास करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिल पायी। दूसरी ओर मिल में गन्ना लेकर आने वाले किसान भी परेशान हो गए। पूरी रात किसान अपना गन्ना लेकर सडकों पर डटे रहे, इस दौरान गन्नों के वाहनों की मिल रोड पर लंबी-लंबी लाइनें लगी रही। शनिवार की सुबह भी किसान अपने-अपने वाहनों में गन्ना लेकर शुगर मिल पहुंच गए जिससे जाम लग गया और आने जाने वाले लोगांे को परेशानियों का सामना करना पडा। हालांकि मिल के अधिकारियों का दावा है कि उन्होंने मिल में खराबी होने की सूचना किसानों को दे दी थी लेकिन इसके बावजूद भी मिल में गन्ना आने का सिलसिला जारी रहा। शहर के मिल रोड पर तो गन्नों के वाहनों के कारण लोगांे को निकलने का रास्ता भी नहीं मिल पाया और किसान भी परेशानी की हालत में यहां-वहां भटकते दिखाई दिए।