नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया

In8@फरुखनगर…. नगर पालिका फरुखनगर की ओर से बुधवार को शहर के मुख्य मार्ग, चौक चौराहे से अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। शहर में जाम की समस्या को देखते हुए नपा सचिव नरेश कुमार ने एक टीम का गठन कर अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए।अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई। कई हाथ ठेला संचालक इधर-उधर भागने लगे। पालिका टीम ने कार्रवाई करते हुए दुकानदारों द्वारा रोड पर रखे तख्त, फलैक्स बोर्ड, फल, सब्जी, झाडू, गन्ने के काउंटर इत्यादि को मौके से जब्त किया। हालांकि कुछ दुकानदारों ने इसका विरोध भी किया और नोकझोंक भी हुई लेकिन नपा की टीम ने अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए रोड पर रखे समान को जब्त कर लिया। कुछ अतिक्रमणकारी नपा प्रशासन की टीम के सामने अपने समान को वापिस मांगने की गुहार भी लगाते दिखे। नपा टीम की ओर से राजीव चौक से अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की गई।


नगर पालिका द्वारा मेन बाजार से होते हुए बस अड्डे की ओर सड़क की दोनों पटरियों से अतिक्रमण को हटवाया गया। इसके बाद नपा की टीम ने सुल्तानपुर मोड एवं अनाजमंडी तक सडक को अतिक्रमण मुक्त कराया। इसके अलावा दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की हिदायत देते हुए चालान भी काटे गए। नपा सचिव नरेश कुमार ने बताया कि नपा प्रशासन द्वारा जाम की समस्या को लेकर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया है जो लगातार जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा है कि अपनी दुकानें के सामने बाहर सडक पर अतिक्रमण न करें। अन्यथा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी। इस मौके पर उमेश पाल कलर्क, योगेश पटवारी, अजय शर्मा, अनिल कुमार सफाई निरीक्षक, प्रमोद कुमार कलर्क एवं आनंद प्रकाश जोनी आदि मौजूद रहे।