सुरेन्द्र भाटी@बुलंदशहर गुलावठी के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.कमल किशोर (MBBS, DCH) ने नवदीप सामाजिक विकास संस्था के सामाजिक कार्यों से प्रभावित होकर संस्था की सदस्यता ग्रहण कर ली।
डॉ.कमल किशोर की सामाजिक प्रतिष्ठा, सक्रियता, सेवा एवं समर्पण की भावना को देखते हुए संस्था द्वारा उन्हें सदस्यता संख्या : 423 / 2020-21 / दिनांक : 10 अगस्त 2020 प्रदान करते हुए आज नवदीप जनस्वास्थ्य सुरक्षा संगठन में गुलावठी नगर अध्यक्ष पद पर मनोनीत गया। डॉ.कमल किशोर के क्लीनिक पर आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में संस्था के राष्ट्रीय महासचिव एसएफ सुल्तानी एवं प्रदेश अध्यक्ष सचिन एन.वर्मा के द्वारा उन्हें तिरंगा पटका पहनाकर मनोयन पत्र भेंट किया गया।
इस दौरान डॉ.कमल किशोर ने भी संस्था का आभार व्यक्त करते हुए संस्था द्वारा प्रदान की गई जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा एवं सक्रियता से निभाने का आश्वासन दिया। इस मनोयन पर संस्था के अन्य पदाधिकारियों ने भी डॉ.कमल किशोर को बधाई दी है।