नहाय-खाय के साथ शुरू होगा चार दिवसीय छठ महापर्व

IN8@गुरुग्राम….. पूर्वांचल समाज का चार दिवसीय छठ महापर्व आज बुधवार से पहले दिन नहाय-खाय के साथ शुरु होगा। इसके दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है जबकि चौथे और अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। बतादें कि बिहार एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए छठ सबसे बड़ा पर्व होता है।

गुरुग्राम में बड़ी संख्या में पूर्वांचल क्षेत्र के लोग निवास करते हैं। कुछ लोग अपने गृह प्रदेश चले जाते हैं और कुछ लोग गुरुग्राम में रहकर धूमधाम से इस पर्व को मनाते हैं। गुरुग्राम में विभिन्न विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने छठ पर्व की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि कुछ सामाजिक संस्थाओं ने इस बार कोरोना महामारी के कारण सामूहिक रुप से छठ पूजा कार्यक्रम आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है। सभी अपने-अपने घर रहकर पूजा-अर्चना कर सकेंगे।