नीरा कान्वेंट स्कूल में किया गया वृक्षा रोपण

सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर शिकारपुर : तहसील क्षेत्र के गांव चौढ़ेरा में मंगलवार को नीरा कान्वेंट स्कूल में वृक्षा रोपण कर बच्चों को वृक्षों के बारे में बताया कि हमें वृक्ष क्यों लगाने चाहिए मनुष्य को जीने के लिए हवा पानी और ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है जो कि मनुष्य को वृक्ष से मिलता है हर व्यक्ति को वृक्ष लगाने चाहिए और उन्हें पेड़ बनाना चाहिए।

वृक्षा रोपण करने में प्रबंधक रंजीत सिंह, अध्यक्ष अशोक कुमार, नीरा कान्वेंट परिवार गण मंजरी देवी आर्यन अनय अनिक अनिका व राहुल शर्मा कुनाल शर्मा प्रेमपाल सिंह वीरपाल सिंह रविकुमार दिनेश कुमार मोहिनी देवी संध्या देवी दीपक कुमार सूरज कुमार इमरती सिंह शामिल रहे थे ।