IN8@पिनगवां…. मेवात में आए दिन लगने वाले जाम से मेवात की जनता लगातार परेशान नजर आ रही है। बुधवार को लगभग 10 किलोमीटर के लंबे जाम में फंसे सैकड़ों वाहनों में जनता का बुरा हाल हो गया । हद तो तब हो गई जब इस जाम को खुलवाने के लिए कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। जाम में फंसे लोग बस एक दूसरे से जाम के लगने की वजह पूछते रहे। लेकिन किसी को भी जाम की वजह नहीं पता चली। आखिरकार एक दूसरे की मदद से ही लगभग केई घंटे फंसे जाम में लोगों ने वाहनों को निकलवाना शुरू किया। तब जाकर कहीं कई घंटों बाद 10 किलोमीटर लंबे जाम से लोगों को निजात मिली ।
आपको बता दें कि जब से दिल्ली जयपुर हाईवे और दिल्ली आगरा हाईवे पर बड़े वाहनों की रोक लगाई हुई है, तभी से मेवात होते हुए बड़े-बड़े वाहन जयपुर हाईवे पर निकल रहे हैं। जिससे वाहनों के रोड पर खड़े होने से जाम की समस्या बन जाती है। बुधवार को आंकेड़ा चौक से लेकर बडकली चौक तक लगभग 10 किलोमीटर से ज्यादा लंबा जाम देखने को मिला । इस जाम से परेेशान होकर लोग, सवारियों के वाहनो को छोड़ पैदल चलते नजर आए। जिन लोगों ने बस टेंपो आदि में अपना किराया दिया हुआ था वह लोग जाम में के घंटों तक इस जाम में फंसे, पुलिस की मदद की बाट जोहते रहे। लेकिन कहीं भी पुलिस इस जाम को खुलवाने में नजर नहीं आई । जिससे लोगों ने अपने आप ही इस जाम को खुलवाने के लिए संघर्ष किया और निकलते रहे।