शिकारपुर : पंचायत चुनाव के लिए शिकारपुर विकास खंड परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ग्राम प्रधान , ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए नामांकन हुआ वही नामांकन प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए एसएससी भारती सिंह, शिकारपुर ब्लॉक में पहुंची नामांकन के लिए विकास खंड परिसर में 17 काउंटर बनाए गए हैं|
नामांकन स्थल में केवल प्रत्याशी और उसके प्रस्ताव को ही कड़ी चैकिंग के बाद प्रवेश करने दिया गया विकास खंड के मुख्य द्वार पर पुलिस की संघन चैकिंग वह कोविड-19 के पालन के बाद ही किसी भी व्यक्ति को अंदर प्रवेश दिया ग्राम प्रधान बीडीसी तथा ग्राम पंचायत सदस्य के पदों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया रविवार को सुबह 8:00 बजे से विकास खंड परिसर में शुरू हो गई नामांकन के लिए 12 काउंटर प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य तथा पांच काउंटर बीडीसी सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए बनाए गए हैं|
सुरक्षा की दृष्टि से नामांकन स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है साथ ही कार्यालय के मुख्य द्वार पर पुलिस प्रशासन ने संघन चैकिंग व सैनिटाइजर से हाथ धोने के बाद ही सभी लोगों को प्रवेश करने दिया उपजिलाधिकारी वेद प्रिय आर्य, व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष सिंह, एस आई पप्पू सिंह, ने नामांकन स्थल पर कोविड-19 से बचाव के सभी नियमों का पालन कराया अफसरों ने लोगों से अनाउंस कर सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क लगाने की अपील की |
मास्क नहीं लगाने पर 1000 का चालान काटने की चेतावनी भी दी है पुलिस प्रशासन की सख्ती का असर नामांकन के दौरान देखने को मिला प्रत्याशी सादगी के साथ नामांकन करने के लिए पहुंचे चुनाव अधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद आगामी 19 वह 20 अप्रैल को प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किए गए पत्रों की जांच की जाएगी 21 अप्रैल को प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं इसी दिन दोपहर 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे ।
क्या कहते हैं अधिकारी
शिकारपुर में 1663 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
उपजिलाधकारी वेद प्रिय आर्य, ने बताया कि ब्लॉक शिकारपुर में 18 अप्रैल को 66 न्याय पंचायतों में कुल 476 प्रधान पद, 334 क्षेत्र पंचायत एवं 853 ग्राम पंचायत सदस्यों ने नामांकन पत्र दाखिल किए गए शिकारपुर ब्लॉक में कुल 1663 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए ।