पगडंडियां संस्था ने महिलाओं को प्रशिक्षण देकर बनाया आत्मनिर्भर

विनोद पांडेय @ गाजियाबाद। स्वयं सहायता समूह पगडंडियां द्वारा गरीब एवं जरूरतमंद नागरिकों के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्हें रोटी और कपड़ा उपलब्ध कराने की कोशिश हो रही है। संस्थान की अध्यक्ष शालू पांडेय का कहना है कि वर्तमान में ऐसे कई परिवार सामने आए हैं, जिनके पास खाने को 2 समय का भोजन नहीं है।

घर में किसी के पास रोजगार नहीं है। हाउसिंग सोसायटियों में घरों में खाना बनाने का काम करने वाली महिलाओं को सोसायटियों में प्रवेश नहीं दिया जा रहा। ऐसी स्थिति में पगडंडियां संस्था महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है।

इस समूह से एनजीओ द्वारा अनेक घरेलू महिलाओं को रोजगार देने का एक प्रयास किया गया है। इस समूह में कई प्रकार के खाद्य उत्पादों का निर्माण किया जाता है, जैसे कि स्वयं निर्मित घर का बना अचार, मिठाईयां एवं नमकीन है।

यह समूह अभी अपने शुरूआती दौर में है। इसलिए यह अपने उत्पादों में ज्यादा विकल्प नहीं रख रहे हैं। संस्था द्वारा अभी मिठाई एवं नमकीन के निर्माण विकल्प पर विचार किया जा रहा है।