अमूल दूध सप्लायर से बदमाश मोबाइल लूटकर फरार

चालक का शोर शराबा सुन आसपास के लोग दौडे

नरेश चैहान@ लोनी। राजेश अपने परिवार के साथ टीला शहबाजपुर गांव में रहते हैं। वह अमूल दूध की एजेंसी चलाते हैं। पीडि़त कारोबारी ने  बताया कि मंगलवार दोपहर बेहटा हाजीपुर गांव सप्लाई किए गये अमल दूध का पैमेंट लेकर  छोटा हाथी टेंपों से घर जा  रहा था।  जैसे ही वह राहुल गार्डर पाइप लाइन के निकट पहुंचा। तभी पीछे से आए बाइक सवार 3 बदमाशों ने कारोबारी को अकेला देख ओवरटेक कर टैंपो को  रोक लिया। गाड़ी रूकते ही साइड न देने का बहाना लेकर बाहर खींचने लगे। बदमाशों ने कारोबारी का मोबाइल लूट लिया और लाखों रुपयों से भरे बैग को लूटने का प्रयास करने लगे। बदमाशों की हरकत देख विरोध करते हुए कारोबारी ने शोर मचा दिया।  बदमाशों ने कारोबारी के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर शराबा सुन आसपास की कालोनी के लोग भागकर पीडि़त के पास पहुंचने लगे। लोगों को आता देख बदमाश नोटों से भरा बैग छोड़ लूटे गये मोबाइल को लेकर फरार हो गये। कारोबारी ने बताया कि लोगों को आने से बदमाश 3 लाख रुपये से भरे बैग को छोडक़र भाग गये। अगर आसपास के लोग नही आते तों बदमाश नोटों से भरे बैग को लूटकर फरार हो जाते।  बार्डर थाना एसएचओ ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि बदमाश दूध कारोबारी का मोबाइल लूटकर ले गये हैं। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल पुलिस बदमाशों तक पहुंचने के प्रयास में जुट गई है।