पहले खिलाएंगे फिर खाएंगे का परमार्थ समिति ने लिया संकल्प

संजयनगर में अब नहीं रहेगा कोई भूखा, रोटियों को करें दान

प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। कोरोना संक्रमण के कारण रोज कमाने खाने-वाले दैनिक मजदूरों के सामने मजबूरी का कोरोना खड़ा है। मजदूरों के सामने भूखों मरने की नौबत तक आ गई है, क्योंकि निर्माण कार्य ढेली पटरी मजदूरी लॉक डाउन के कारण सब बंद है। ऐसे लोगों की मदद के लिए परमार्थ समिति ने रोटी अभियान शुरू किया है। गुरूवार को प्रेसवार्ता के दौरान परमार्थ समिति ने संकल्प लिया कि समाज की सहभागिता लेते हुए एक योजना बनात हुए परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने संजयनगर के सभी सक्षम परिवारों से अपील की। वे प्रतिदिन जब अपने परिवार के लिए भोजन बनाएं तो दो रोटी प्रतिदिन ज्यादा बना लें और वह दो रोटियां समिति के प्रतिनिधि के माध्यम से अथवा स्वयं सेक्टर-23 एफ ब्लॉक हनुमान मंदिर पर दान दें। रोटियों को दान देने का समय प्रात: 9 से 11 तक किया गया। समाज से परमार्थ समिति द्वारा प्रतिदिन दाल रोटी चावल सब्जियां हनुमान मंदिर पर ही बनाई जाएंगी। उसके बाद आपके द्वारा दान स्वरूप दी गई रोटियां से जरूरत मंद लोगों को भोजन प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा। समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल ने कहा कि सभी से यह भी अनुरोध किया गया है कि  कोई भी सक्षम परिवार रात्रि का बना हुआ भोजन दान स्वरूप ना दें। सबसे पहले यही योजना सेक्टर-23 संजयनगर से इसका शुभारंभ किया जा रहा है। अगर यह योजना सफलता की ओर रही तो अन्य क्षेत्रों में भी इसका संचालन किया जाएगा। इस योजना को व्यापार मंडल सिविल डिफेंस जनशक्ति संस्था के पदाधिकारियों का भी विशेष सहयोग रहेगा। इस मौके पर समिति के मंत्री सौरभ जायसवाल, उप सचिव लोकेश सिंघल, कोषाध्यक्ष हरीश मोहन गर्ग, डॉक्टर नीरज गर्ग सीएमओ सर्वोदय अस्पताल आदि उपस्थित थे।