आने वाले समय में शामली बनेगा आदर्श नगर-सुरेश राणा

कलेक्ट्रेट में नपा के पांच नामित सभासदों को दिलाई गई शपथ
शामली में पार्क की कार्य योजना बनाने के अधिकारियों को निर्देश
दीपक वर्मा@ शामली। नगर पालिका परिषद के नामित पांच सभासदों को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा की उपस्थित में बुधवार को कलेक्ट्रेट में शपथ दिलायी गयी। इस असर पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 25 नई मंडियों का चयन हुआ है जिसमें एक मंडी शामली के नाम भी है। उन्होंने कहा कि शामली में विकास के कार्योें को लगातार गति दी जा रही है और आने वाले समय में शामली एक आदर्श नगर के रूप में जाना जाएगा। जानकारी के अनुसार बुधवार को कलेक्टेªट सभागार में नगर पालिका के पांच नामित सभासदों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि जिस प्रकार विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष एक महत्वपूर्ण इकाई है उसी प्रकार सभासद भी महत्वपूर्ण है। कठिन परिश्रम, मेहनत व लगन के आधार पर सभासद का मनोनयन होता है इसलिए सभी नामित सभासद एक परिवार के रूप में काम करते हुए बिना किसी भेदभाव व जाति धर्म से ऊपर उठकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करें। अंतिम छोर तक खडे व्यक्ति को केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को पहुंचाना है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में 25 नई मंडियों का चयन हुआ है जिसमें एक मंडी शामली के नाम भी है। जनपद शामली में विकास कार्योे को लगातार गति दी जा रही है और आने वाले समय में शामली को एक आदर्श नगर के रूप में जाना जाएगा। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को जनपद में एक पार्क के लिए भी कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नामित सभासदों को बधाई देते हुए ईमानदारी से अपना कार्य करने का आहवान किया। इस अवसर पर एसडीएम शामली द्वारा वार्ड 22 से कंवरबीर कांबोज, शशि अरोरा नया बाजार, अमित चैधरी चै. चरणसिंह कालोनी, राकेश गर्ग तालाब रोड, सुरेश आचार्य मौहल्ला खत्रियान को निष्ठा एवं पद की शपथ दिलायी। इस अवसर पर विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, एमएलसी वीरेन्द्र सिंह, डीएम जसजीत कौर, भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन तरार, हरबीर मलिक, अजय संगल आदि भी मौजूद थे।