पिछले 24 घंटे में दिल्ली में फूटा कोरोना बम, 82 लोगों की मौत, 4 हजार के करीब संक्रमित

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार पर कुछ ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है। बुधवार को दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में 3944 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 5,78,234 हो गई है। वहीं एक दिन में 82 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। जबकि 5,329 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।

जानकारी के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में बुधवार को 79 हज़ार कोरोना टेस्ट किए गए जो देशभर में अब तक का रिकॉर्ड है। इसमें से RT-PCR टेस्ट की संख्या 36000 के पार है। इस बीच राहत की खबर है कि दिल्ली में एक दिन में 4 हजार से कम कोरोना के पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

राजधानी में कुल 30,302 एक्टिव केस

बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या कुल 9,342 हो गई। हालांकि राहत की बात ये है कि यहां कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 5,38,680 पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में फिलहाल 30,302 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है। वहीं पिछले 24 घंटे में 78,949 नमूनों की जांच की गई है।

इस समय दिल्ली के कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में बेड्स की कुल संख्या 18,693 है। जिसमें से 7366 बेड्स भरे हुए हैं और 11,327 बेड्स खाली हैं। डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में कुल 7,942 बेड्स हैं जिनमें से 442 भरे हैं और 7009 खाली हैं। वहीं डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कपल 562 बेड्स हैं जिनमें से 127 भरें हैं और 435 खाली हैं। इसके अलावा 18,423 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।