पूरी रात चला बुढाना रेलवे फाटक पर कार्य

  • विभाग द्वारा बदले गए क्षतिग्रस्त तार व पाइप
  • फाटक बंद होने से लगी वाहनों की लंबी-लंबी लाइन

दीपक वर्मा@ शामली। रेलवे विभाग द्वारा रविवार की रात बुढाना रोड रेलवे फाटक पर वाहनों के आवागमन के चलते क्षतिग्रस्त हो चुके तारों व पाइपों को बदलने का कार्य किया गया। मरम्मत कार्य रात 9 बजे से सुबह पांच बजे तक चला। इस दौरान फाटक से गुजरने वाले वाहनों को रोक दिया गया जिसके चलते पूरी रात बुढाना रोड पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही। सोमवार की सुबह कार्य के समाप्त होने पर यातायात सुचारू किया गया जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार स्थानीय बुढाना रोड रेलवे फाटक पर रेलवे विभाग द्वारा रविवार की रात वाहनों के आवागमन के चलते क्षतिग्रस्त हो चुके रेलवे फाटक के पाइपों व तारांे को बदलने का कार्य किया गया। रविवार की रात 9 बजे से शुरू हुआ यह कार्य सोमवार की सुबह करीब 5 बजे तक जारी रहा। इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन के माध्यम से पटरी के निकट गड्ढा खोदकर वहां से पुराने तार निकालकर नए तार लगाए वहीं पुराने हो चुके रेलवे फाटक को भी बदलने का कार्य किया, जो तार पुराने होने के कारण जाम हो गए थे उनके स्थान पर भी नए तार डाले गए। इस कार्य मंे करीब दो दर्जन रेलवे कर्मचारी रात भर जुटे रहे। रेलवे फाटक पर कार्य के चलते विभाग द्वारा रुट डायवर्ट किया गया जिसमें करनाल की तरफ से आने वाले वाहनों को विजय चैंक, फव्वारा चैंक, हनुमान रोड, धीमानपुरा रेलवे फाटक से निकाला गया वहीं मेरठ की ओर से आने वाले वाहनों को रेलपार बाईपास से निकाला गया जिस कारण वाहनों का काफी लंबा जाम भी लग रहा और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पडा। इस दौरान भारी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। सुबह की सुबह कार्य के समाप्त होने के बाद यातायात सुचारू कराया गया जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।