प्रणव राधव के वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद चयनित होने पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने किया भव्य स्वागत


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलंदशहर आज अनूपशहर क्षेत्र के गांव अनिवास में ग्रामीणों व अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने प्रणव राघव के वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयनित होने के उपरांत गांव में प्रथम आगमन पर भव्य सम्मान समारोह आयोजित कर उनका बैंड-बाजों, फूलमालाओं व डीजे पर राष्ट्रभक्ति गानों के साथ सबका अभिवादन स्वीकार कर सभा में सम्मान किया।

जिसमें अध्यक्षता वीरपाल सिंह राघव व संचालन राजकुमार सिंह राघव ने किया। सम्मान समारोह में ग्रामीणों व आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों ने फूल-मालाओं से प्रणव राघव का जोरदार स्वागत किया, वहीं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

सम्मानित व संबोधन करने वालों में अखंड प्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह राघव, प्रदीप राघव, अरवेश सिंह राघव, ब्रजवीर सिंह राघव, दिनेश कुशवाहा, सत्येंद्र चौहान, रनजीत चौहान, सतीश राघव, राजकुमार सिंह राघव ने उन्हें फूल-मालाओं व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत व संबोधन किया।

सम्मान समारोह को संबोधित कर वक्ताओं ने प्रणव राघव व उनके पिता राजीव राघव का आभार प्रकट कर कहा कि प्रणव राघव जी ने समाज का ही नहीं अपितु गांव,क्षेत्र-जनपद का नाम प्रदेश व देश में वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयनित होकर रोशन किया है।

तथा युवाओं को प्रणव राघव से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए उन्हें कुरीतियों से दूर रहकर शिक्षा से जुड़कर बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सेना व प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर राष्ट्र-सेवा से जोड़ने का आह्वान किया। प्रणव राघव ने अपने संबोधन में अपने चयन में कठिन परिश्रम लगनशील शिक्षा व अपनी प्रारंभिक शिक्षा जेपी विद्या मंदिर अनूपशहर में देने वाले शिक्षकों का उनके चयन में अहम योगदान बताया साथ ही विपरीत परिस्थितियों में परिजनों का विशेष योगदान बताया।

युवाओं से एक लक्ष्य निर्धारित कर कठिन परिश्रम कर बेहतर शिक्षा प्राप्त कर उच्च पदों पर आसीन होने की बात कही। सम्मान समारोह में सुरेंद्र सिंह राघव,जगपाल सिंह राघव, रामपाल सिंह राघव, सर्वेश उर्फ पप्पू, हरि खलीफा, संजू राघव, अवधेश राघव,अनुराग राघव, विकास उर्फ चीकू, देवराज सिंह राघव वीरपाल सिंह उर्फ श्याम, रणधीर,सतीश राघव दुष्यंत राघव, भूरा नंबरदार, संजय तोमर, दीपक कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।