प्रधानमंत्री का गुजरात दौरा: दिवंगत केशुभाई को श्रद्धांजलि दी, 17 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के गुजरात दौरे पर हैं। कोरोनाकाल में ये मोदी का पहला गुजरात दौरा है। वे शुक्रवार सुबह करीब 9.30 बजे एयरफोर्स के प्लेन से अहमदाबाद पहुंचे। करीब 10.30 बजे गांधीनगर गए और दिवंगत केशुभाई पटेल के घर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई का हार्ट अटैक की वजह से गुरुवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया था।

देश में इस महीने कोरोना के 29 दिनों में 17 लाख नए केस आए हैं। सितंबर में यह आंकड़ा 26 लाख रहा था। हालांकि, बीते दो-तीन दिनों से दिल्ली और केरल के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं। यहां पॉजिटिव केस में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। दिल्ली में गुरुवार को रिकॉर्ड 5739 मरीज मिले हैं। एक्टिव केस में 1574 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।

कनोडिया भाइयों को भी श्रद्धांजलि दी
केशुभाई को श्रद्धांजलि देने के बाद मोदी नरेश कनोडिया-महेश कनोडिया को श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंचे। कनोडिया भाइयों का कुछ समय पहले निधन हो गया था। नरेश कनोडिया गुजराती एक्टर थे। उनके भाई महेश म्यूजिशियन थे, वे भाजपा सांसद भी रह चुके थे।

केवडिया में ट्यूरिज्म से जुड़े 17 प्रोजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे
मोदी गांधीनगर से नर्मदा जिले के केवडिया पहुंच गए हैं। वहां स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के पास सरदार पटेल जूलॉजिकल पार्क (जंगल सफारी) समेत 17 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। इनमें हैंडलूम-हैंडीक्राफ्ट, एकता मॉल, चिल्ड्रन न्यूट्रिशन पार्क, यूनिटी ग्लो गार्डन, कैक्टस गार्डन, बोटिंग नेविगेशन चैनल, गोरा ब्रिज, गरुडेश्वर वियर, एकता नर्सरी, इको टूरिज्म, सरकारी कॉलोनी, बस टर्मिनस और होम स्टे प्रोजेक्ट शामिल हैं।