प्रशासन की अनदेखी के विरोध में सोमवार को होगा जोरदार जन आंदोलन

IN8@हिसार… बालसमंद उप तहसील कार्यालय पर पिछले करीब एक सप्ताह से धरने पर बैठे किसानों के सब्र का बांध अब टूट गया है। प्रशासन की अनदेखी को देखते हुए किसानों ने सोमवार को उप तहसील कार्यालय पर भारी जन आंदोलन का ऐलान किया है। इस आंदोलन की तैयारियों को लेकर धरना स्थल पर तीन तीन सदस्यों की कमेटियों का गठन किया गया जो गांव गांव जाकर ग्रामीणों को आंदोलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित करेगी। वहीं उप तहसील कार्यालय पर शनिवार को धरने की अध्यक्षता दिलबाग सिंह हुड्डा व बीरबल कड़वासरा सुंडावास ने संयुक्त रूप से की। धरने को संबोधित करते हुए संदीप धीरणवास ने प्रशासन को चेताया कि किसानों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करे।

उन्होंने कहा कि पिछले छह दिन से प्रशासन ने धरनारत किसानों की कोई सुध नहीं ली है। इसके चलते किसानों में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि सोमवार 14 सितंबर को सरकार को चेताने के लिए धरना स्थल पर जोरदार विरोध प्रदर्शन होगा। इस प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए हर गांव में युवाओं व महिलाओं व अन्य की तीन तीन कमेटियां गठित की गई है, जो बालसमंद उप तहसील के सभी 20 गांवों में किसानों को प्रदर्शन के लिए आमंत्रित करेगी। इस मौके पर कुरड़ाराम नंबरदार, सुरेंद्र आर्य, मास्टर सतबीर गढ़वाल, मास्टर रामनाथ भारी, भूपेंद्र कासनिया, विरेंद्र पूनिया, अनिल भादू, छल्लु पूनिया बुड़ाक, डा. पृथ्वी सिंह, अनिल गोरछी, धन सिंह पूनिया, सूबेसिंह पूर्व सरपंच, रामकुमार पिलानिया, रणसिंह कस्वां, रामकुमार भिवानी रोहिल्ला, अनिल नहरा, बनवारी नहरा, मनोज नहरा, रामसिंह नहरा, दिलबाग कस्वां, केदारनाथ, सुरेंद्र भिवानी रोहिल्ला व जगदीश ढाका सहित भारी संख्या में किसान मौजूद थे।