प्रशासन के लिए सिरदर्द बना सब्जीमंडी एसो. का प्रधान, थमाया नोटिस

IN8@नूंह,मेवात…सब्जीमंडी एसोसिएशन का प्रधान थानसिंह प्रशासन के लिए सिरदर्द बना हुआ है। बुधवार को प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करने के अलावा प्रधान द्वारा बिना अनुमति के धरना दिलाने व कोविड-19 के नियमों की उल्लंघना करने का मामला भी सामने आया है। उक्त मामले को लेकर एसडीएम नूंह ने प्रधान थानसिंह को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब देने को कहा है साथ ही नोटिस का जवाब न देने पर कानूनी कार्रवाई करनी की बात कही है। बता दें, कि प्रशासन द्वारा पुरानी सब्जीमंडी को बंद कर नई सब्जीमंडी में अस्थाई तौर पर स्थानांतरित करने के आदेश जारी किए गए, लेकिन पुरानी सब्जीमंडी के दुकानदारों ने आदेशों की जमकर अवहेलना की। जिसके बाद बुधवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं नायाब तहसीलदार नूंह द्वारा पुरानी सब्जीमंडी में दुकाने बंद कराई गई तो सब्जीमंडी के प्रधान थानसिंह व अन्य दुकानदारों ने धरना दे दिया। धरना प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

वहीं प्रशासन की अनुमति के बगैर धरना प्रदर्शन करने, कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने, सोशल डिस्टेंसिंग न होने, भीड़ एकत्रित करने व लोगों की जान को खतरे में डालने मामले में प्रशासन ने सब्जीमंडी प्रधान थानसिंह को इन सबके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए नोटिस जारी कर 24 घंटे जवाब दाखिल करने को कहा है। नूंह एसडीएम प्रदीप अहलावत ने कहा कि नोटिस का जवाब न देने पर सब्जीमंडी के प्रधान के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं सब्जीमंडी के प्रधान थानसिंह ने कहा कि पुरानी सब्जीमंडी से दुकाने शिफ्ट करने के लिए प्रशासन ने कोई नोटिस नहीं दिया। यह सब अचानक से किया गया है। प्रशासन द्वारा जारी किया नोटिस नहीं मिला है।