IN8@फरीदाबाद…स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में आज मंगलवार को भी दो लोगों की कोरोना व अन्य बीमारियों के चलते मृत्यु हो गई। वहीं प्रदेश के परिवहन मंत्री पं.मूलचंद शर्मा सहित 131 नए संक्रमित जिले में विभिन्न हिस्सों से आए है। जबकि 123 रोगी कोरोना संक्रमण से ठीक हुए है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के एन.एच. तीन से 61 वर्षीय व्यक्ति तथा एसी नगर क्षेत्र से 70 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण व अन्य बीमारियों के चलते मृत्यु हुई है।
नगर निगम की टीम ने दोनों मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार कोविड-19 गाइड लाईन के तहत किया है। वहीं प्रदेश के परिवहन मंत्री पं. मूलचंद शर्मा सहित 131 नए संक्रमित क्रमश: जवाहर कालोनी, भूपानी, सैक्टर-28, सैक्टर-39, नत्थू कालोनी, सैक्टर-22, एसी नगर, मावई, मोहना, सैक्टर-8, चार्मवुर्ड विलेज, तिगांव, मुजेसर, एनआइटी-5 आदि क्षेत्रों से आए है। परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने अपने कोविड-19 पॉजीटिव होने की जानकारी ट्रवीट करके दी तथा इसकी पुष्टि उनके मीडिय़ा सलाहकार जोगेन्द्र रावत ने दी। फिलहाल मंत्री श्री शर्मा होम क्वारंटीन हो गए है तथा उनके सम्पर्क में आने वाले सभी सहयोगियों को कोविड टेस्ट कराने की सलाह दी है। इसके अलावा 123 रोगियों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है।