फायरिंग कर पशु लूटकर ले गए बदमाश


सुरेन्द्र सिंह भाटी@बुलन्दशहर ककोड़। कोतवाली के गांव शेखपुर माम में शुक्रवार देररात अज्ञात बदमाश एक भैस लूटकर फरार हो गए। गांव निवासी लेखराज शर्मा पुत्र भूलेराम शर्मा शुक्रवार रात पशुओं के साथ अपने घेर में सो रहे थे।

रात करीब ढाई बजे पांच छह अज्ञात बदमाशों ने लेखराज की भैस खोलकर गाड़ी में चढ़ा ली। तभी पीड़ित के भाई सतीश ने भैस ले जाने का विरोध किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।

बदमाश भैस लेकर गाड़ी समेत मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया। पुलिस ने मामला चोरी में दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र मलिक ने बताया कि भैस चोरी हुई है। फायरिंग मामले की जांच की जा रही है।