IN8@गुरुग्राम…..सैक्टर 65 क्षेत्र में गोली युवती घायल हो गई, जोकि अब एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को थाना सैक्टर-65 पुलिस को सैक्टर-65 के पास गोली चलने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस घटना स्थल पहुंची तो वहां मौजूद सागर मनचंदा ने बताया कि वह अपनी महिला दोस्त के साथ गाड़ी से सैक्टर 40 जा रहे थे। जब वे एक्सटैन्शन रोङ की तरफ चले तो एक्सटेंशन रोड से करीब 50 मीटर पहले उन्हें 03 मोटरसाईकिल सवार दिखाई दिए।
जिन्होनें जबरदस्ती उनकी कार का खिङकी खुलवाने की कोशिश की, जब उन्होनें कार का दरवाजा नही खोला तो उस पर व उसकी दोस्त पर उन्होनें गोली चला दी। वह तो गोली से बच गया किन्तु महिला दोस्त के सिर में गोली लगी। गोली मारकर वो तीनों मोटरसाईकिल पर सवार होकर वहां से भाग गए। उसने महिला दोस्त को निजी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवा दिया व उसके परिजनों को सूचना दे दी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। बदमाशों की तलाश के लिए थाना सेक्टर-65 के अतिरिक्त क्राइम यूनिट सेक्टर-40 की टीमों को लगा दिया गया था। आरोपियों को शीघ्र काबू कर लिया जाएगा।