सुरेन्द्र भाटी@बुलन्दशहर सिकंदराबाद कई से हो रही बारिस के चलते क्षेत्र के गांव नूरपुर में एक मकान की छत व दूल्हेरा गांव में एक मकान का बरामदा गिर गया|जिससे परिवार के आठ लोग बाल-बाल बचे | जानकारी के अनुसार गांव नूरपुर निवासी विधवा रजनी पत्नी अशोक शर्मा अपने परिवार के साथ करीब पचास गज में मकान में रहती है|
जिसमे एक कमरा, एक बरामदा व चौक है लगातार हो रही तीन दिन से बारिश के चलते दोपहर बाद अचानक से कमरे की छत गिर गई| जिसमे रजनी बाल-बाल बच गई शोर सुनकर परिवार व आसपास के लोगों ने रजनी को बाहर निकाला लेकिन छत गिरने से कमरे में रखा सामान मलबे में दब गया|दूसरा गांव दूल्हेरा के दुर्गेश भाटी पुत्र भीमा ने कुछ ही दिन पूर्व अपने मकान का निर्माण कराया था| जिसमें लोहे के गाटर पटिया डालकर छत बनवाई गई थी।
सुबह कमरे की छत व बरामदे की दीवारें अचानक से भर भरा कर गिर गई| शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाया हादसे में किसी के हताहत नहीं होने से परिवार व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली पीडितों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है ।