बिजली कर्मचारी का रिश्वत लेने का वीडियो हुआ वायरल

सुरेन्द्र भाटी@बुलंदशहर बुलन्दशहर में एक बिजली कर्मचारी का रिश्वत लेते का वीडियो वायरल हो रहा है वीडियो में रिश्वत लेने वाले कर्मचारी का नाम सतीश है और सतीश खैरपुर क्षेत्र में बिजली विभाग में लाइनमैन के पद पर तैनात है। खेरपुर गांव में 3 महीने पहले बिजली ट्रांसफार्मर खराब हो गया था|जिसे बदलवाने के लिए ग्रामीण लगातार प्रयास कर रहे थे|

लेकिन उनका ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। बीते दिनों ट्रांसफार्मर न बदलने पर ग्रामीणों ने लाइनमैन से संपर्क किया तो लाइन में ने कहा कि उसे ₹10000 की रिश्वत देनी है, वह रिश्वत ऊपर अधिकारियों तक पहुंचाएगा तभी गांव में ट्रांसफार्मर बदला जाएगा ग्रामीणों ने ₹10000 की रिश्वत लाइन मेन को सौंप दिया|

गांव वालों का आरोप है कि लेने के बाद भी सतीश ने अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदल वाया है, वही ग्राम प्रधान पति ने कहा कि उन्हें ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि उन्होंने ट्रांसफार्मर बदलने के बदले लाइनमैन सतीश को ₹10000 की रिश्वत दी है, जिसकी शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी समेत बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ शासन से भी की।

लेकिन अभी तक ना तो ट्रांसफार्मर बदला गया है और ना ही आरोपी लाइनमैन के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है| वही पूरे मामले में जब बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर से बात की गई तो चीफ इंजीनियर ने बताया कि गांव में लोड अधिक होने से ट्रांसफार्मर बार बार सूख जाता है फिलहाल लोड इनक्रीस करके ज्यादा पावर का ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है और पैसे लेते जिस व्यक्ति का वीडियो वायरल हो रहा है वह संविदा कर्मी है|उसके खिलाफ एक जांच टीम गठित कर दी गई है जल्दी और अपनी जांच कर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।