सुरेन्द्र भाटी@बुलंदशहर बुलंदशहर: के थाना रबूपुरा गौतम बुद्धनगर निवासी बेकाबू डंफर ने बाइक सवारों को मारी ज़ोरदार टक्कर टक्कर लगने से बाइक सवार 55 वर्षीय महिला की मौत।
जानकारी के अनुसार थाना ककोड़ के समीप थाना रबूपुरा निवासी महिला कमलेश देवी पत्नी ठकुरी उम्र 55 वर्ष अपने बेटे के साथ दवाई लेने ककोड़ जा रही थी तभी ककोड़ थाने के समीप तेज गति से जा रहे डंपर चालक ने ओवरटेक करते में उन्हें टक्कर मार दी जिससे ट्रक का पहिया महिला के ऊपर से उतरने पर उनकी मौके पर ही मौत हो गई | घटना के बाद ट्रक चालक मौका पाकर ट्रक छोड़कर फरार हो गया |
मृतक महिला के पति की लगभग 12 साल पहले मौत हो चुकी है वह जाती से जाटव है तथा 4 बच्चे हैं| जिनकी शादी हो चुकी है| ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया|और जमकर हंगामा किया लगभग कई घंटे जाम लगाकर ₹5000000 की मांग की वे डीएम को बुलाने की मांग करते रहे|
मोके पहुचे सीओ नम्रता श्रीवास्तव तथा एसडीएम रविशंकर सिंह के उचित मुआवजा दिलबाने की बात समझाने पर जाम खोला।