प्रमोद शर्मा@ गाजियाबाद। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साईट-4 स्थित भारत सरकार के उपक्रम भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड(बीईएल)कंपनी के 3 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद कंपनी को 7 दिन तक के लिए सील कर दिया गया। बीईएल कंपनी के एचआर टीम की ओर से वाट्सएप पर नोटिस भेजकर सभी को होम क्वॉरंटाइन के लिए कहा गया हैं। कंपनी के 3 कर्मचारियों कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए कंपनी को सील कर दिया। सीएमओ डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि बीईएल कंपनी के 3 कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन को कंपनी सील करने के लिए पत्र भेजा गया था। जिसे सील कर दिया गया है। वहीं, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को होम क्वॉरंटाइन होने के लिए नोटिस भी जारी किया है। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र साईट-4 में बीईएल कंपनी है। इसमें हजारों की संख्या में कर्मचारी काम करते हैं। कंपनी में काम करने वाले 3 लोगों में कोरोना संक्रमित पाया गया। इसके चलते देर रात जिला प्रशासन ने कंपनी को 7 दिन के लिए सील कर दिया। कंपनी के कर्मचारियों को होम क्वॉरंटाइन होने की जानकारी मिलते ही वह घबरा गए। हालांकि आवश्यक काम से जुड़े कर्मचारियों को अपने घर से ही काम करना पड़ेगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एनके गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस का टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद पॉजिटिव पाए गए लोगों में से नौ लोग वैशाली के हैं। इनमें 4 एक ही परिवार के सदस्य हैं।वहीं,9 लोगों के अलावा एक महाराजपुर,एक रेल एंक्लेव प्रतापविहार,झंडापुर से दो, एक हिंडन विहार, एक बुद्धविहार बहरामपुर और एक शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-2 के व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ का कहना है कि जिले में 9578 सैंपलों में 9114 में से 8838 जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी हंै। 464 जांच लंबित हैं। कुल 259 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। जिले के कुल 18 हॉटस्पॉट हैं। नगरीय होने की वजह से सभी रेड जोन में है। बीईएल कंपनी को सील एहतियात के तौर पर किया गया हैं।
Related Posts

होली की धूम, रंगो से सराबोर हुए प्राथमिक विद्यालय के बच्चे
गाजियाबाद। मुरादनगर के अमीरपुर गढ़ी में होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। अमीरपुर गढ़ी के प्रधानाध्यापक एव…

अनुज्ञापियों पर भी पैनी नजर
शराब तस्करों से निपटने के साथ-साथ आबकारी विभाग लाइसेंसशुदा शराब की दुकानों पर भी व्यवस्थाओं को बनाए रखने के लिए…

जीसीए द्वारा होली मिलन एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम का आयोजन
गाजियाबाद। गाजियाबाद केमिस्ट एसोसिएशन (जीसीए) द्वारा रविवार को कविनगर स्थित लांयस क्लब के एनेक्सी हॉल में होली मिलन समारोह एवं…