ग्राहक व दुकानदार दोनों ही सुरक्षा उपायों का पालन करें : एसडीएम

संवाददाता@ पटौदी: पटौदी के एसडीएम राजेश प्रजापति ने गांव भौड़ाकला की मार्केट का औचक निरीक्षण करके सुरक्षा उपायों का जायजा लिया। अनलॉक वन में जारी की गई गाइडलाइन का पालन न करने वाले भौड़ाकला के 9 दुकानदारों व फरुखनगर के छह लोगों पर जुर्माना लगाकर साढ़े सात हजार रुपए वसूले गए। इस दौरान गांव के सरपंच यजुवेंद्र सिंह गोगली व बीडीपीओ अरुण कुमार उनके साथ मौजूद थे। इस अवसर पर एसडीएम राजेश प्रजापति ने कहा कि अनलॉक वन में कोविड-19 से बचने की गाइड लाइन जारी की गई है। इसके अनुसार ही हर ग्राहक व दुकानदार को मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य है। उन्होंने बुधवार को भौड़ाकला की मार्केट का औचक निरीक्षण किया। जिसमें नौ दुकानदारों द्वारा सुरक्षा उपायों में कोताही बरती जा रही थी। इन सभी दुकानदारों पर पांच सौ रुपए प्रति दुकानदार जुर्माना लगाया है। एसडीएम ने इन दुकानदारों को चेतावनी दी है कि अगर दोबारा से सुरक्षा उपायों में कोताही मिली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि बाजार में आने से पहले मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंस का पालन करें। दुकानदार भी सभी सावधानियां अपनाएं और बिना मास्क वाले ग्राहक को समान न दे।
इन दुकानदारों पर लगा जुर्माना
गांव भौड़ाकला के दुकानदार बसंत राम एंड संस, भारत कम्युनिकेशन, वेद प्रकाश एंड संस, सब्जी विक्रेता रोहतास पुत्र डालचंद, श्री राम बीज भंडार, श्री बालाजी पेंट एंड हार्डवेयर स्टोर, सब्जी विक्रेता मौजी पुत्र लाजपत, हार्डवेयर मंतोष पुत्र बाबूलाल, अजय कुमार पुत्र केशुराम पर सुरक्षा उपायों में कोताही बरतने पर पांच सौ रुपए प्रति दुकानदार जुर्माना लगाया गया है। नगर पालिका फरुखनगर में कपिल,पंचू यादव, जयचंद सैनी, दुकानदार मदर डेयरी, कृष्ण गारमेंट व राकेश गोयल पर भी पांच पांच सौ रुपए का जुर्माना लगाया गया।